आप सभी का स्वागत है http://www.travelguids.com पर, पर्यटन क्षेत्र में भारत की एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट (Tourism Blog) है। इस वेबसाइट का लक्ष्य ही सभी लोगों को ट्रैवलिंग के बारे में जानकारी प्रदान करना है ।
जब हमने नए traveling Blog बनाने के विषय में सोचा, तब हमने समझा की ट्रैवलिंग से जुडी हुई सभी जानकारी अंग्रजी भाषा में उपलब्ध हैं।
इसलिए हमारे हिंदी भाषी लोगो को इन्हें सही रूप से समझने में, काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके। वहीँ चूँकि हमें Travelling का काफी अनुभव था। इसलिए हमने एक Pure Hindi Travel Blog शुरू करने का सोचा। और कुछ इसतरह से http://www.travelguids.com का जन्म हुआ।
हम चाहते थे कि हमारी इस वेबसाइट पर हमारे नजदीक के पर्यटन स्थल और उसके अलावा भारत के सभी पर्यटन स्थल को, एक ही प्लेटफार्म पर जानकारी प्रदान की जाए।
हमारे इस http://www.travelguids.com पर लोगों को, सरल और सुलभ तरीके से ट्रैवलिंग के बारे में, सही जानकारी मिल सके, यही हमारी सोच थी।
हमारी इस वेबसाइट पर ट्रैवलिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी, पर्यटन स्थल कहां-कहां पर है। वहां पर जाने के लिए हमें किस प्रकार सड़क मार्ग, रेल या हवाई जहाज द्वारा कैसे पहुंचे। वहां पर्यटन स्थलों के नजदीकी यातायात के साधनों की किस प्रकार सुविधा है।
वहां पर खाने - पीने, रहने आदि उसके साथ सुरक्षा की किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान होती है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट http://www.travelguids.com में प्रदान की गई है।
HindiTravel पूरी तरह से ट्रेवल से संबंधित जानकारी के लिए समर्पित है ।
पर्यटन के क्षेत्र में अगर आप नई जानकारी प्रदान करना चाहते हैं, उसके साथ हमेशा अपडेट रहना चाहते हैं।
आपको हमारी वेबसाईट पर प्रत्येक दिन यहाँ पर नई-नई जगह के बारे में जानकारी देखने को मिलेंगे। हमे आशा है कि, आपको सभी पोस्ट पसंद आयेंगे। अगर आपका कोई सुझाव या शिकायत हैं, तो आप हमसे ईमेल gksony991@gmail.com के जरिये संपर्क कर सकते है।
धन्यवाद!